

RGA न्यूज़ संवादाता आशुतोष तिवारी
जनपद सुल्तानपुर बल्दीराय _ बल्दीराय तहसील के हलियापुर थानांर्गत ग्राम पौली मजरे कांपा में वृहस्पतिवार को आग ने कहर ढहाया।अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 200 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल गई। गांव के सीवान में जिधर देखो खेत में सिर्फ राख ही राख दिखाई दे रही है। किसान जली फसल देख बेबसी के आंसू बहाने के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे थे। मौके पर तहसील प्रशासन की टीम पहुंच गई थी जो नुकसान का सही आंकलन जुटाने में जुटी हुई थी।दिन में लगभग 2 बजे अचानक पौली के सीवान में आग लग गई। जहां खेतों में गेहूं की खड़ी फसल तैयार थी। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और एक के बाद एक खेत धू धू करके जलने लगे। आग की लपटें और तेज धुआं उठता देख हर कोई उसी तरफ दौड़ा। जिनके खेत में फसल खड़ी थी,वे बदहवासी के आलम में वहां पहुंचे।आग की घटना देख प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।थोड़ी देर में दमकल की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में लग गई।भीड़ भी अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिश करती रही।काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया,परंतु तब तक करीब 200 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी।आग को बुझाने में कई घण्टे लग गए।नहीं तो अभी भी घटना स्थल के पास सैकड़ों बीघा गेहूं फसल अभी भी खड़ी थी,जिसको सुरक्षित बचा लिया गया।आग की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए थी। लेखपाल ओम प्रकाश यादव ने बताया कि आग की घटना हुई है।उप जिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पांडेय ने बताया कि लेखपालों की टीम को क्षति का आंकलन करने के निर्देशित किया गया है। इसके बाद ही सही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ। घटना से प्रभावित किसानों को यथासंभव मदद की जाएगी।