तहसील सभागार में धूमधाम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA. न्यूज़ संवाददाता आशुतोष तिवारी 

जनपद सुल्तानपुर बल्दीराय _  भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर यहां तहसील सभागार मे भारतीय संविधान मे समानता के अधिकार पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम वंदना पांडेय व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।परिचर्चा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम वंदना पांडेय ने कहा कि डा.अम्बेडकर ने कानूनविद् के रूप में संविधान मे समता के अधिकार का अध्ययन कर इसे आगे बढ़ाया।उन्होंने अमेरिकी संविधान संशोधन के तहत भारत को भी समानता के अधिकार को लोकतंत्र का मूल ठहराया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने संविधान मे वर्णित नागरिक अधिकारों मे अवसर की समानता को सर्वश्रेष्ठ ठहराया।नायब तहसीलदार कपिल आजाद ने संविधान मे डा.अम्बेडकर के चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने भारत माता के सच्चे सपूत के रूप में हर जाति संप्रदाय तथा राजा और रंक को भी समानता के दायरे में रखते हुए देश के हर नागरिक को भी समान अवसर का अधिकार उपलब्ध कराया।संचालन लेखपाल संघ के अध्यक्ष संतराम यादव ने किया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,सुभद्रा कौशल,कैलाश शुक्ला,ओपी यादव,राम समुझ,राजीव सिंह,त्रिलोकीनाथ,बिहारी लाल,राम बहादुर,राजू मिश्रा, साहिद अहमद,सुखराज यादव,कमलेश यादव,राम समझावन आदि लोग मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.