उत्तर प्रदेश प्रभारी युवा बनने पर सुनील खत्री का व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ अमित मिश्रा
बरेली - पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी युवा श्री सुनील खत्री जी के बनने के उपरांत बरेली में आगमन पर व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत,
 स्वागत के दौरान श्री खत्री ने संबोधन में कहा की जो विश्वास 20 साल से व्यापारी निरंतर कर रहे हैं आगे भी मैं उस पर खरा उतरूंगा कोई भी किसी भी तरह की सही समस्या व्यापारी की हो तो हम से संपर्क कर सकता है संगठन पूरी तरह निस्वार्थ पहले की तरह उसकी  पूरी मदद करेगा श्री खत्री जी ने यह भी बताया कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष जी का भी प्रदेश भर का दौरा के साथ बरेली में भी दौरा रहेगा और अगले महीने शामली में संगठन द्वारा प्रदेश भर के भारी संख्या में व्यापारी एकत्रित कर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है उसको लेकर  प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग जी एवं समस्त उनकी टीम लगातार प्रदेश भर के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से संपर्क में है और शामली में होने वाले  कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने की मेहनत में अभी से जुट गए है,
अंत में सभी ने व्यापारी एकता जिंदाबाद व्यापार मंडल के नारे भी लगाए प्रदेश प्रभारी श्री सुनील खत्री ने भी व्यापारियों को माला पहनाकर सम्मानित व्यापारी भाइयों का धन्यवाद किया.
इस दौरान व्यापार मंडल के उत्तर प्रदेश युवा प्रभारी श्री सुनील खत्री जी का स्वागत करने वालों में युवा महानगर अध्यक्ष सत्यम सक्सेना रवि कुमार राजकुमार जी सचिन अग्रवाल शिवकुमार शांतनु मिश्रा सुमित साहनी करण रवि गंगवार जाकिर आदि भारी संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहे.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.