RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ 19 अप्रैल दिन मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा । ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के समन्वय से मेले में सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा । मेले में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त शिक्षा विभाग , बाल विकास परियोजना विभाग , खाद्य विभाग , नगर पंचायत , विकास विभाग , आयुष विभाग , सूचना विभाग के स्टॉल लगाए जाएंगे । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने अपील की है कि अधिक से अधिक लाभार्थी मेले में आकर सुविधाओं का लाभ लें ।
पिछले रविवार की भांति इस रविवार 17 अप्रैल को भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया । ब्लॉक मीरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आनंदपुर , हुरहुरी , जाम पर आरोग्य मेले आयोजित किये गए । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुरहुरी के मेले का निरीक्षण किया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदपुर में डॉ.नेहा चन्द्रा एवं श्री खेम सिंह रावत ने सहयोग प्रदान किया , नवीन स्वास्थ्य केंद्र हुरहुरी में डॉ0 साहब सिंह, डॉ0 विपुल , श्री मनवीर सिंह ने सहयोग किया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाम में डॉ. रोहन दिवाकर , श्री रोचक सचान ने सहयोग प्रदान किया । मेले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड भी बनाये गए । सभी मेलों में आने वाले मरीजो की समस्त जाँचें की गई ।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट