![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220418-WA0067.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ नेशनल हाईवे पर परधौली मोड़ के पास गलत साइड में रोड पर दौड़ रहे ट्रक ने बरेली से अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों के टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारकर ट्रक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा है। कस्बा के मोहल्ला माली निवासी शिवम दिवाकर और उसका चचेरा भाई राहुल दिवाकर बाइक के द्वारा बरेली से घर लौट रहे थे। दोपहर नेशनल हाइवे पर परधोली मोड़ के पास गलत दिशा में सामने से आ रहे ट्रक उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी। बाइक का आगे हिस्सा ट्रक के पीछे पहिया के नीचे आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रोड पर गिरने से दोनों गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। ट्रक के चालक ने ट्रक रोका पहिये के नीचे फंसी बाइक को निकालकर फरार हो गया।