RGAन्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता अमित मिश्रा
निष्काम वार्डन सेवा के मुखिया चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन शर्मा जी द्वारा सिविल डिफेंस के वार्डनों को पुलिस लाइन सभागार रविन्द्रालय में आग बुझाने के बहुपयोगी गुर सिखाये उन्होंने बताया कि आज जैसे प्रशिक्षणों का महत्व बहुत ज्यादा होता है।छोटी छोटी घरेलू आग को गृहणियों को ऐसे प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित कर बड़ी आग बनने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में तापमान बढ़ने से नमी कम होने व मौसम में शुष्कता होने के कारण जल्दी आग लगने की संभावना भी अधिक हो जाती है इसी कारण जंगलों में भी भयावह आग लग जाती है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन व अन्य वार्डनों के उत्सुकता पूर्ण प्रश्नों के सरल भाषा में उत्तर देकर उनकी उत्सुकता को शांत करने के साथ साथ उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल द्वारा पूछे गए प्रश्न कि फायर ब्रिगेड का फोन न उठने की स्थिति में सामान्य जन आग लगने की सूचना किस नंबर पर दें इस पर उन्होंनें बताया आग लगने की सूचना १००,१०१,११२ के साथ साथ सम्बन्धित पुलिस थाने अथ्वा चौकी के माध्यम से दी जा सकती है। अपने महत्वपूर्ण ब्याख्यान के उपरांत उन्होंनें फायर ब्रिगेड टीम के साथ आग बुझाने के विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन, उनकी उपयोगिता व उनके चलाने के तरीकों का अनूठा प्रशिक्षण भी कड़ी धूप में स्वयं चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी की उपस्थिति में दिया व कई वार्डनों के द्वारा उन उपकरणों को प्रयोग करनें का सलीका सिखाया। प्रशिक्षण के उपरांत उन्होने निष्काम वार्डन सेवा के मुखिया चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी का इस बहुमूल्य प्रशिक्षण के लिये इतनी बड़ी संख्या में वार्डनों की उपस्थित के लिए धन्यवाद दिया तदुपरांत चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी व उनकी सम्पूर्ण प्रशिक्षण टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त किया व उनसे कहा कि बरेली सिविल डिफेंस के इतिहास में इस तरह का यह प्रथम प्रशिक्षण है जिसे सिविल डिफेंस बरेली परिवार हमेशा याद रहेगा, साथ ही सभी वार्डनों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इतनी गर्मी में अपनी व्यस्तता में से समय निकाल कर अनुशासित तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर उनके साथ साथ बरेली सिविल डिफेंस का भी मान बढ़ाया है। चीफ वार्डन ने वार्डनों से कहा शीघ्र ही इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्रशिक्षित वार्डनों को प्रदान किया जायेगा।