

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद लखीमपुर खीरी _ उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र निघासन तहसील धौरहरा वा ब्लॉक रमिया बेहड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखाही में भू माफियाओं के द्वारा खलिहान कब्रिस्तान की जगह पर भू माफियाओं के द्वारा किया गया अवैध कबजा जिससे किसान खलिहान में अपनी फसल को लगाने को लेकर किसानों को हो रही काफी दिक्कत और कब्रिस्तान पर भी अवैध कब्जा होने के कारण लोगो शव को जलाने वा दफन करने में भी लोगों को हो रही काफी दिक्कत योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बावजूद भी भू माफियाओं का खलिहान व कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा,
संवादाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट