कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर और साइबर ठग के अवैध मकान पर चला वीडीए का बुलडोजर , कस्बे में मचा हड़कंप     

Praveen Upadhayay's picture

   

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  बरेली विकास प्राधिकरण का साइबर ठगों और स्मैक ड्रग्स तस्करों पर एक्शन जारी है गुरुवार को बीडीए ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 निवासी स्मैक तस्कर इशाकत आलू वाले और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के  गांव धंतिया निवासी साइबर ठग जमशेद के अवैध रूप से बने मकान को जमींदोज किया दोनों के मकान बिना नक्शा पास कराए बने थे, 

1 _  वीडिए ने फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13  निवासी कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर इशाकत आलू वालें ने स्मैक तस्करी कर करोड़ों रुपए की लागत से बनी तीन मंजिला आलीशान कोठी बिना नक्शा पास कराए बनवाई थी वीडीए ने और पुलिस की टीम के साथ आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया हालांकि (सकरी) छोटी गली में कोठी होने के कारण जेसीबी मशीन पूरी तरीके से ध्वस्त नहीं कर सकी हालांकि  टीम के कुछ सदस्यों ने तीन मंजिला कोठी के ऊपर चढ़कर हथोड़ा बजाकर कोठी के ऊपर चारों ओर से लगी स्टील की गिरिल को गिरा दिया और जेसीबी मशीन खिड़की ,दरवाजे और भवन का छज्जा गिराने के बाद खराब हो गई, वीडीए की खुली पोल छज्जा गिराने के बाद जेसीबी हुई खराब स्मैक तस्कर की कोठी के सामने वीडीए का बुलडोजर फेल, दरअसल आलीशान कोठी गिराने गई  वीडीए की जेसीबी मशीन कोठी का छज्जा गिराने के बाद खराब हो गई जिससे ध्वस्तीकरण का अभियान बीच में रोकना पड़ा वीडीए ने जेसीबी मशीन को ठीक करने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली उसके बाद दूसरी जेसीबी मशीन मंगा कर ध्वस्तीकरण ध्यान को चालू कराया, वीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगभग 4 घंटे चली इस दौरान सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन अग्रवाल,अरविंद श्रीवास्तव, हरीश चौधरी, अजय कुमार, एसके सिंह  बीडीए की पूरी टीम के साथ साथ फरीदपुर सीओ रामानंद राय , मीरगंज थाना प्रभारी दयाशंकर ,फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश कुमार फोर्स के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ,                       

2 _.  फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धंतिया  निवासी साइबर ठग जमशेद ने 200 वर्ग मीटर जमीन पर एक भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराए बनाया था उसे भी वीडिए ने जेसीबी मशीन चलवा कर उसे ध्वस्त कर दिया, अधिकारियों ने बताया स्मैक तस्कर और साइबर ठग को नोटिस भी दिए थे लेकिन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया टीम ने इनके भवनों को बिल्डोजर से ढहा दिया (ध्वस्त कर दिया)  गुरुवार को ध्वस्ती करण की कार्रवाई सहायक अभियंता अनिल कुमार अवर अभियंता रमन अग्रवाल अरविंद श्रीवास्तव हरीश चौधरी अजय कुमार एसके सिंह बुलडोजर लेकर पुलिस के साथ पहुंचे और मकान ढा दिया ढहा दिया, इस दौरान सीओ फरीदपुर रामानंद राय, मीरगंज थाना प्रभारी दयाशंकर, फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश कुमार फोर्स के साथ मौजूद रहे वहीं जमशेद के मकान का बीच का हिस्सा छोड़ देने पर सीओ की बीडीए की टीम से तीखी नोकझोंक हुई ,              

जानकारी के मुताबिक स्मैक तस्कर इशाकत के ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम था उसके ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं इस समय वह  जेल में बंद है और 
धंनिया निवासी साइबर ठग जमशेद के ऊपर भी कैई मुकदमे दर्ज हैं,                          

जमशेद का घर गिराने के दौरान पड़ोस के एक घर की दीवार भी गिर गई मकान मालिक महिला ने विरोध किया तो बीडीए की टीम ने गलती से दीवार गिरने की बात कही बाद में पुलिस ने महिला को समझा कर शांत किया ,वीडिए द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है,                      

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.