![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_04_2022-banke_bihariji_22661322.jpg)
RGAन्यूज़
Banke Bihari Temple दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद अक्षय तृतीया से पहले बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने व्यवस्था में किया बदलाव। मंदिर में वन-वे होगी एंट्री बीमार श्रद्धालुओं से दर्शन को न आने की
Banke Bihari Temple: अक्षय तृतीया से पहले बिहारी जी में जारी हुइ गाइड लाइन
आगरा, कोविड के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बाद शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ठा. बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए अब मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क जरूरी कर दिया है। मंदिर प्रबंधन ने अक्षय तृतीया पर दर्शन को उमड़ने वाली भीड़ को देख डायबिटीज, हार्ट, ब्लडप्रेशर व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों, वृद्ध और बच्चों को न लाने की अपील श्रद्धालुओं से की है। बुधवार से ये व्यवस्था लागू
अक्षय तृतीया पर देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु ठाकुरजी के चरण दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। कोविड का प्रसार बढ़ने के कारण मंदिर में मास्क लगाकर ही आने की अपील की गई है। श्रद्धालुओं से खुद शारीरिक दूरी व कोविड के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है। मंदिर में अक्षय तृतीया तक श्रद्धालुओं के लिए वन-वे रूट तय किया गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं को गेट संख्या 2 व 3 से प्रवेश दिया जाएगा। गेट संख्या चार से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे। आपातकाल व्यवस्था के लिए गेट संख्या एक का उपयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं को गलियों में भी वन-वे रूट से ही मंदिर की ओर आने के लिए अपील की गई है। ठा. बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि दर्शन की नई गाइडलाइन
ये होगा रूट
विद्यापीठ, किशोरपुरा, दाऊजी तिराहा, जंगलकट्टी से आने वाले श्रद्धालु फलाहारी बाबा वाली गली से ही मंदिर की ओर पहुंचेंगे और गेट संख्या तीन से मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीआइपी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु वीआइपी गली का उपयोग करेंगे, ये गेट संख्या दो से मंदिर में प्रवेश करेंगे। श्रद्धालु गेट संख्या चार से बाहर निकलेंगे।
यहां उतारेंगे जूते-चप्प
मंदिर प्रबंधन ने विद्यापीठ, किशोरपुरा, दाऊजी तिराहा, वीआइपी रोड, हरिनिकुंज पर क्लाकरूम स्थापित किए हैं। ऑश्रद्धालु इन क्लाकरूम में अपने जूते-चप्पल, बैग आदि रखकर ही मंदिर में प्रवेश करेंगे। प्रबंधन ने श्रद्धलु