![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News संवाददाता,प्रयागराज
कुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों से पुलिस के जवान विनम्रता और शालीनतापूर्ण व्यवहार करें। बुजुर्ग, कमजोर और बीमार तीर्थयात्रियों की मदद में भी जवान जुटें। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय बैठाकर पूरे मनोवेग से सफल बनाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुम्भ मेला पुलिस लाइन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह हिदायत अफसरों को दी।
14 जनवरी से शुरू हो रहे कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ने शनिवार को बैठक की। बैठक में कुम्भ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर अहम चर्चा हुई। उन्हें सुरक्षित और बिना परेशान किए पुण्य की डुबकी लगवाने को संगम तक लाने की तैयारियों की सीएम ने समीक्षा की। अफसरों ने कुम्भ की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया। पुलिस अफसरों ने बताया कि जल, थल और नभ सुरक्षा के इंतजाम हैं। साथ ही भीड़ नियंत्रण के इंतजामों की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सहूलियतों का ध्यान रखने का निर्देश अफसरों को दिया। कहा गया कि दूर-दराज से कुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी से बचाया जाए। उनसे अच्छा बर्ताव किया जाए ताकि कुम्भ की अच्छी यादें लेकर तीर्थयात्री विदा हों। कहा कि विभिन्न बोली और पहनावे वाले तीर्थयात्री विभिन्न प्रांतों से आएंगे। उनकी बातें समझने में मुश्किल हो सकती है। पर इससे उन्हें मुश्किल में नहीं छोड़ा जाए बल्कि उनकी बातें सुनकर और समझकर हरसंभव मदद की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी, एडीजी एसएन साबत, कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम सुहास एलवाई, डीआईजी मेला केपी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।