35 साल से बिजली को तरस रही बरेली की ये कालोनी, युवक दे चुके आत्महत्या की धमकी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Power Crisis in UP बरेली की एक कालोनी ऐसी है जहां 35 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच सकी है।हालात ये है कि युवक आत्महत्या की धमकी दे चुके है लेकिन बिजली अभी तक नहीं मिल सकी 

Power Crisis : 35 साल से बिजली को तरस रही बरेली की ये कालोनी, युवक दे चुके आत्महत्या की धमकी

बरेली,। Power Crisis in UP : एक ओर जहां यूपी के कोने-कोने में बिजली होने का दावा किया जा रहा है वहीं, बहेड़ी कस्बा की एक कालोनी ऐसी है जहां 35 सालों से बिजली नहीं पहुंची। आज भी यहां के लोग बिजली को तरस रहे हैं। हजारों कोशिशों के बाद भी यहां पर बिजली नहीं पहुंच सकी। इस मामले की शिकायत अब ऊर्जा मंत्री से की गई है। बहेड़ी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल उन्होंने इस कालोनी में बिजली पहुंचाने का आश्वा

ऊर्जा मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में राहुल गुप्ता ने कहा है कि वार्ड नंबर सात केसर फैक्ट्री के पास ईटीपी कालोनी है। उसके ठीक सामने नूरी नगर मोहल्ला है। इस मोहल्ले से सटी कालोनी में करीब 200 लोग रहते है। 35 साल बीत जाने के बाद भी इन लोगों को अभी तक बिजली नहीं मिल सकी है। ज्ञापन में कहा गया है कि यहां के लोगों ने कई बार बिजली अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बिजली की मांग की। मगर उनकी किसी ने भी नहीं सुनी। उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता समेत अन्य ग्रामीणों ने भी अपील की है कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया

बिजली नहीं पहुंचने पर आत्महत्या की भी दी चेतावनी

भाजपा बहेड़ी के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता के अनुसार इस कालोनी के रहने वाले राम किशोर ने तो बिजली नहीं पहुंचने पर अपने परिवार के साथ आत्महत्या की चेतावनी भी दी थी। मगर इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। आरोप है कि विभागीय अफसरों की लापरवाही की वजह से यह कालोनी आज तक अंधेरे में रहती 

बताया जाता है कि इस कालोनी से सटी नूरी कालोनी में सालों पहले बिजली पहुंच चुकी है। इसके बाद भी यहां के लोगों को बिजली नहीं मिली। आरोप है कि अधिकारी कहते है कि यहां तक बिजली पहुंचने के लिए ज्यादा बजट लगेगा। जिसकी वजह से बिजली नहीं पहुंच पा रही है

ऐसा कोई गांव या कालोनी मेरे संज्ञान में तो है नहीं जहां बिजली नहीं पहुंची हो। हर गांव मोहल्ले में बिजली कनेक्शन पहुंचे चुके है। 35 सालों से बिजली नहीं पहुंचने की बात मेरे संज्ञान में नहीं है। -- अशोक चौरसिया, अधीक्षण अभ

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.