बरेली में फंसा सपा का प्रतिनिधि मंडल, शहजिल इस्लाम पर उठा सवाल, संजय लाठर ने दिया जवाब

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

SP MLA Shahjil Islam Petrol Pump Case सपा प्रतिनिधि मंडल इन दिनों सुर्खियों में है।बरेली आए इस प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी सपा विधायक शहजिल इस्लाम से जुडे़ एक सवाल पर फंस गए।हालांकि नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर ने सफाई देते हुए बात का रूख बदल दिया

Bareilly News: बरेली में फंसा सपा का प्रतिनिधि मंडल, शहजिल इस्लाम पर उठा सवाल, संजय लाठर ने दिया जवा

बरेली,  : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बरेली भेजा गया प्रतिनिधि मंडल यहां उठे सवाल पर फंस गया। सपा विधायक पेट्रोल पंप मामले में जांच करने आए सपा प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी के सामने जब शहजिल इस्लाम को लेकर सवाल उठा तो नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर ने सफाई देने की कोशिश की। उन्होंने सपा विधायक शहजिल इस्लाम के शहर में न होने व फोन से पूरे प्रकरण में बातचीत होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने मामले को जांच और अफसरों से बात की ओर

तीर के समान चुभा ये सवाल

बरेली बुलडोजर प्रकरण में प्रेस से मुखातिब हो रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के सामने सपा विधायक शहजिल इस्लाम को लेकर जो सवाल रखा गया वह उन्हें तीर के समान चुभा। दरअसल में प्रतिनिधि मंडल के सामने भोजीपुरा सपा विधायक शहजिल इस्लाम के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात न करने सहित किनारा करने की बात कहीं। जिस पर नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर ने जवाब देते हुए अपनी सफाई पेश कपहले कार्यक्रम फिर बोली रमजान की बात

इस मामले में संजय लाठर ने पहले घर जाने का कार्यक्रम न होने की बात कही। उन्होंने हवाला दिया कि प्रतिनिधि मंडल ने अपने दौरे में विधायक के घर न जाने का कार्यक्रम शामिल न होने की बात कहीं। इसके बाद उन्होंने रमजान के पाक महीना होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने फोन पर बात होने का हवाला देते हुए बात का रुख कार्रवाई की ओर मोड़ दिया। और मामले में सीधे प्रदेश सरकार पर न

सपा विधायक के विवादित बयान पर भी उठा सवाल

सपा के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के सामने सपा विधायक शहजिल इस्लाम द्वारा दिए गए विवादित बयान पर भी सवाल उठा।जिस पर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुप्पी साध ली।गौरतलब है कि सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने योगी सरकार पर तीखा बयान दिया था। उनका यह बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसके बाद सपा विधायक सुर्खियों में आ गए।भोजीपुरा विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद से सपा विधायक बराबर सुर्खियों में है।कभी जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को लेकर ताे कभी खुद के बयानों को लेकर।अब सपा विधायक कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.