RGAन्यूज़ संवाददाता फतेहगंज मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ चुरई दलपतपुर के पंचायत घर में उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम के निर्देशों के क्रम में तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा जीशान अंसारी ने बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी देते हुए उसके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों के रोज स्कूल आने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य इसमें सहयोग करें। उन्होंने श्रम विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे बाल श्रमिक विद्या योजना, निर्माण श्रमिकों के लिए व उनके बच्चो के लिए चलिए जा रही योजनाएं जैसे संत रविदास शिक्षा सहायता, मेधावी छात्र, पुत्री विवाह, शिशु हित लाभ आदि योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा ने बाल श्रमिकों और शोषण के शिकार बच्चों का स्कूलों में दाखिला दिलाने का निर्देश दिया। कहा कि बच्चों को सर्वोत्तम हित सुनिश्चित करने एवं उनके स्वस्थ शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए ब्लाक व ग्राम स्तर पर संरक्षण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी को निर्देश दिया कि प्रत्येक तीन माह पर अपने-अपने गांव में बाल संरक्षण समिति की बैठक कराएं। ग्राम स्तर पर ऐसे बच्चे जो बाल श्रम, बाल एवं शोषण के शिकार है, व जो शिक्षा वंचित हैं उनको स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। ब्लाक व ग्राम स्तर पर ऐसे बच्चे जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड या सामान्य के पात्र हैं उनको भी योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक पुलिस थानों पर बाल कल्याण अधिकारी नामित हैं जो बच्चों को कानूनी मदद करते हैं। उनसे भी सहयोग ले सकते हैं।
प्रधानाध्यापक सुमन आर्या द्वारा बच्चों की शिक्षा व शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे नामांकन के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन किया जा रहा। पूर्व के नामांकित बच्चे विद्यालय आ रहे। उनके अभिभावकों से अपील की वो अपने बच्चो को रोज स्कूल भेजे। प्रधान पति गजेंद्र गंगवार ने लोगों को उनके बच्चों को रोज स्कूल भेजने के लिए कहा है। लड़के और लड़कियों को एक समान समझे और सामान्य शिक्षा दे। साथ ही समिति की सम्मति से ग्राम को बाल श्रम मुक्त हेतु प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति गजेंद्र गंगवार,पंचायत सहायक शिखा गंगवार, आशा, आंगनवाड़ी ममता शर्मा,अंजू दिवाकर,ममता,सुनीता,पंचायत सहायक, स्कूल के अध्यापक,मलखान सिंह, रोजगार सेवक व समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट