फतेहगंज पश्चिमी सड़क हादसे में दो व्यापारियों की हुई मौत

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  सुबह तड़के 4 बजे झुमका तिराहे से पहले हुआ हादसा, दिल्ली से ऑर्डर बुक करा कर वापस आ रहे थे चालक समेत चारों व्यापारी,।           

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  दिल्ली से कपड़ा बुक करा कर लौट रहे व्यापारियों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई हादसे में एक राजेंद्र नगर और दूसरे बदायूं के व्यापारी की मौत हो गई जबकि चालक समेत तीन लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से निकाल कर एक मेडिकल कॉलेज में भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक समेत एक व्यापारी की हालत गंभीर बता कर उपचार शुरू कर दिया पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सुचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद से ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले तरुण चड्डा उम्र 35 वर्ष पुत्र विजय कुमार चड्डा कपड़ा व्यापारी हैं तरुण की सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के पास नाइटी कलेक्शन नाम से शॉप है तरुण राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं और चचेरे भाई व्यापारी अमित चड्डा पुत्र डीएम चड्ढा जनकपुरी के प्रिंटिंग बैग व्यापारी मोहित अरोरा और बदायूं में के काजी टोला के रहने वाले हैं व्यापारी रोहित सूरी पुत्र सुशील सूरी आर्टिका कार से बुधवार को दिल्ली में अपने व्यापार के सिलसिले में गए हुए थे जहां पर गुरुवार को सभी ने अपने अपने व्यापार से संबंधित सामान का ऑर्डर बुक करा कर देर रात बरेली लौट रहे थे इसी बीच सुबह करीब 4:00 बजे फतेहगंज पश्चिमी झुमका तिराहे से करीब 1 किलोमीटर पहले कार हादसे में तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने किसी तरह से का से सभी को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तरुण चड्डा बदायूं के व्यापारी रोहित सूरी को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक समेत दो की हालत गंभीर बताई गई है ज्यादा हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने अमित को शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना के बाद से ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है,                                

नींद की झपकी ने कराया हादसा _ फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारीसंजय सिंह ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल में कोई ऐसा क्यों नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके वाहन को किसी दूसरे वाहन से टक्कर हुई है उन्होंने बताया कि कार एक तरफ से डैमेज हुई है जिस पर पेड़ की रगड़ का निशान है इसके साथ ही एक पेड़ पर भी कार की रगड़ लगने के निशान मिले हैं शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि नींद की झपकी के कारण कार अनियंत्रित हो गई थी जिसके बाद वह पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई किसी दूसरे वाहन की टक्कर की वजह से भी कार अनियंत्रित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है फिलहाल जांच पड़ताल जारी है,        

भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है मोहित _  मृतक तरुण चड्डा के भाई वरुण चड्ढा ने बताया तरुण, रोहित सूरी, अमित चड्डा, और मोहित व्यापारी होने के साथ ही आपस में अच्छे दोस्त भी थे उन्होंने बताया कि मोहित अरोरा भाजपा ने सक्रिय कार्यकर्ता है जो गंभीर रूप से घायल है घटना के बाद व्यापारियों के साथ-साथ भाजपा के नेता भी परिवार के संपर्क में हैं,                         

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.