आठवीं पास के बाद नहीं छूटेगी पढ़ाई, अभियान चलाकर राजकीय विद्यालयों में कराए जाएंगे दाखिले

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

राजकीय विद्यालय में आठवीं पास छात्र-छात्राओं को नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए अभियान चलाया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी आठवीं पास बच्चों की सूची तैयार कर उनके घर जाएंगे। उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें

अभियान चलाकर राजकीय विद्यालयों में कराए जाएंगे दाखिले

अलीगढ़,: कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में नामांकित कराने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। अप्रैल भर स्कूल चलो अभियान चलाया जाता है। फिर बीच सत्र में ही बच्चे स्कूल आना छोड़कर घर बैठ जाते हैं। फिर ड्राप आउट बच्चों के चिह्नांकन के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जाता 

इतना ही नहीं अगर कोई विद्यार्थी आठवीं तक पढ़ाई करके पास हो गया और विद्यालय से निकल गया तो नौवीं कक्षा में दाखिला नहीं लेते हैं। उनके स्वजन भी दाखिला दिलाने में रुचि नहीं दिखाते हैं। खासतौर से बेटियों के मामले में ये ग्राफ और भी घट जाता है। बेटियों व छात्रों को अब नौवीं कक्षा में दाखिला दिलाने की व्यवस्था भी जिले में बनाई जा रही है।

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अब आठवीं पास करने के बाद घर नहीं बैठेंगे और न ही पढ़ाई छोड़कर किसी काम में लगेंगे। अब उनको पास के ही राजकीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में दाखिला दिलाया जाएगा।

खासतौर से आठवीं पास करने वाली छात्राओं पर भी दाखिला दिलाने के लिए विशेष नजर रखी जाएगी। सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को इसमें सहभागिता करनी है।

खंड शिक्षाधिकारी आठवीं पास बच्चों की सूची तैयार कर उनके घर जाएंगे। उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।

बालिकाओं के शत-प्रतिशत प्रवेश कराने पर विशेष जोर रहेगा। मगर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ये काम जून या जुलाई में किया जाएगा। इसलिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभी से इस दिशा में काम करने की कमर कस ली है। माध्यमिक विद्यालयों की टीम बेसिक शिक्षा विभाग से संपर्क कर ऐसे सभी आठवीं पास कर चुके विद्यार्थियों की सूची मांगेंगे।

अभी यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल व मूल्यांकन का काम चल रहा है। इन कार्यों के निपटने के बाद जब माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी तो बेसिक शिक्षा विभाग से भी सूची मांगी जाएगी।

शासन से निर्देश जारी होने के बाद जिले में अफसरों ने इस ओर कार्रवाई तेज कर दी है। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि, हर ब्लाक के कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली आठवीं की छात्राओं की सूची तैयार कराई जा रही है।

आठवीं पास करने वाले बच्चों को राजकीय विद्यालयों में नौवीं कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा। किस ब्लाक से कितने बच्चे राजकीय विद्यालयों में गए इसकी रिपोर्ट भी मांगी जाएगी। फिर इसे शासन को भेजा जाएगा। कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

डीआईओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रैक्टिकल व मूल्यांकन पूरा होने के बाद बेसिक के स्कूलों में आठवीं पास करने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगकर इस व्यवस्था प​

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.