![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220502-WA0007.jpg)
RGA संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष सुधा सक्सेना, और रक्षा स्वयं सहायता समूह शशि वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशि पाराशरी ने महिलाओं के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मजदूरों के साथ मनाया। और कहां अपने हाथों से करते जो राष्ट्र का निर्माण हैं वह कोई मजदूर नहीं वह भारत की पहचान है,
हर साल 1 मई को देश दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के लिए यह दिन चुना गया है 1 मई का दिन इन को समर्पित होता है जिसे श्रमिक दिवस मजदूर दिवस के नाम से जाना जाता है मजदूर दिवस का दिन केवल श्रमिकों को सम्मान देने के लिए होता है बल्कि इस दिन मजदूरों के प्रति हक के प्रति आवाज भी उठाई जाती है जिससे कि उन्हें समान अधिकार मिल सके हमारी संस्था हर साल यह कार्यक्रम करती चली आ रही है और मजदूरों के प्रति सहानुभूति भी रखती है जो भी सरकारी सुविधाएं आती है इन मजदूरों तक नहीं पहुंच पाती इसलिए संस्था का कार्य मजदूरों को और मलिन बस्तियों में जाकर सब को जागरूक करना भी संस्था का उद्देश्य है जो भी सरकारी योजनाएं आती है इन सभी का लाभ हर मजदूर को मिलना आवश्यक है और मिलना भी चाहिए आज उसी कड़ी में संस्था में इन मजदूरों को कुछ खाद्य सामग्री देकर मजदूर दिवस मनाया संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने यज्ञ शर्मा के साथ एवं शशि पाराशरी ने अपने सदस्यों अपने के साथ के साथ सभी के सहयोग से कुछ खाने पीने का सामान बाटा यह कार्यक्रम सी चौराहे पर जहां इतनी तेज हो मैं लोग काम कर रहे हैं रिक्शा चला रहे हैं उनको कुछ थोड़ी सी राहत देने का कार्य संस्था ने किया संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना, कोषाध्यक्ष ममता जी सचिव हिमांशु सक्सेना चित्रा जोहरी,हेमलता , अनुज सक्सेना शशि वेलफेयर वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष राशि पाराशरी , सोनी सक्सेना, कंचन अनीता शर्मा शिखा अग्रवाल अंजलि आदि का सहयोग रहा,