![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-congress_22380729_0.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि आज दिनांक 4/5/2022 को शाहमतगज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही आगामी 8/5/2022 को होने वाली संगठन की मासिक बैठक को लेकर चर्चा हुई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभी से जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा हमारा यही प्रयास रहेगा की कांग्रेस का संगठन एक बार फिर बूथ स्तर तक मजबूत और फिर से सक्रिय हो जाए जिस तरह से विधानसभा चुनाव में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरी जिम्मेदारी और अपनी क्षमता के साथ कार्य किया लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बन गई कि कांग्रेस पार्टी को उसका लाभ नहीं मिला एक ऐसी पार्टी ने लाभ उठाया जिसने जमीनी स्तर पर ना तो कोई कार्य किया और ना ही लाक डाउन में लोगों की मदद करी थी और ना ही जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी थी
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर जनता की आवाज बनने जा रही है।
इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस जन में प्रमुख रूप से सर्व श्री दिनेश दद्दा,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित राज शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, कमरुद्दीन सैफी, सरदार आदित्य सिंह,उस्मान खान, शेखर अग्रवाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी