मंडल आयुक्त बरेली ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

Praveen Upadhayay's picture

RGA news बरेली 
बरेली:- मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। 
मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी कार्यालय व कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुये, प्रशासिन अधिकारीव पेशकार को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट परिसर व कार्यालय में साफ-सफाई बेहतर रखी जाये। उन्होने कहा कि फाइलों व रजिस्टरों का मेन्टीनेस कर रखते हुये कोई भी फाइल पेन्डिग में न रखी जाये, फाइलों को अगले पटल पर भेजते हुये कार्यो को पूर्ण करें। उन्होने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। 
 मण्डलायुक्त ने चकबन्दी कार्यालय व कलेक्ट्रेट का अतिरिक्त भवन का निरीक्षण करते हुये प्रशानिक अधिकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि भवन की सीडियों को ठीक किया जाये। मण्डलायुक्त ने शस्त्र अनुभाग का निरीक्षणय करते हुये शस्त्र लिपिकों को निर्देश दिये कि जो आवेदन प्राप्त होते है उनको प्रत्येक दिन के आवेदनों को रजिस्टर मे अंकन किया जाये। उन्होने कक्ष संख्या 09 में बने नेशनल इर्न्फोशन सेन्टर का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि जो नये लिपिक है उन्हे यहां पर कम्प्यूटर ट्रेनिंग दी जाये। उनका रजिस्टर में नाम का अंकन किया जाये। 
मण्डलायुक्त ने कक्ष संख्या 10 में राजस्व अभिलेखों का निरीक्षण में पाया कि चकबन्दी बस्ता, जिल्द चकबन्दी की पुरानी फाइलों जो ज्यादा खुली मिली बैड नही थी। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ए0सी0एम0 व लिपिक को निर्देश दिये कि पुरानी फाइलों का मेन्टीनेस कर रखा जाये। और गांव वार सूची बनाई जाये। बस्ता व सभी फाइलों का रख-रखाव ठीक से किया जाये। उन्होने कक्ष में विद्युत की अधिक वायरिंग होने पर निर्देश दिये कि विद्युत की बैरिगों को कम करते हुये ऐसी व्यवस्था की जाये कि कक्षों में लाइट भी रहे वैरिंग भी कम हो उन्होने कहा कि विद्युत वायरिंग बस्तों से टच न हो फायर सिलेण्डरों की पूर्ण व्यवस्था रखी जाये। उन्होने एक फोटोस्टेट मशीन रखने के निर्देश दिये। उन्होने निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया 
जिसमें फार्म 6, 7, 8, 9 की स्थिति जानी। उन्होने कक्ष संख्या 13 में स्थापित विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में पाया कि 12 मामलों की सूची जो रजिस्टर में अंकन नही किया गया, सूची में पेंडिग मामलों को नही दर्शाया गया। गाइड फाइलमें 06 मई 2013 के बाद का कोई भी आगे का शासनादेश नही लगा मिला। अन्य फाइलों को पेंडिग में देखकर नाराजगी व्यक्त करते तत्काल सभी पेंडिग रखी फाइलों का शतप्रतिशत निस्तारण कर अवगत कराया जाये। मण्डलायुक्त ने जनसुनवाई में आये शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर सी0डी0ओ0, ए0डी0एम0(एफ/आर), सिटी मजिस्ट्रेट, ए0डी0एम0 सिटी सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित थे। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.