RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज । दुल्हन को कार से उतारते समय हुई कहसुनी में ग्रामीणों ने मेहमानो के साथ जमकर मारपीट की जिससे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।मामले में थाने पर तहरीर दी गई है ।जानकारी के अनुसार राम प्यारी पत्नी राम पाल निवासी रुस्तमपुर थाना खजुरिया ने स्थानीय थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव गुलडिया में अपने भाई के यहाँ शादी समारोह में आयी थी। शाम को दुल्हन को कार से उतारते वक्त गाँव के नन्हे पुत्र होरी लाल व राजेश पुत्र हीरा लाल ने विवाद कर दिया। और उसे व रोशन लाल,सचिन को बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया। पीडित महिला ने सिर में धार दार हथियार मार कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा है और मामले की जाँच शुरु कर दी है ।थाना प्रभारी कोतवाल दयाशंकर सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नामजद अभियोग पंजीकृत कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट