

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुझे प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ आठ मई रविवार को कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय साहूकारा में मातृ दिवस पर कवि गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री नत्थू लाल सदाचारी के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय सागर जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रामशंकर 'प्रेमी' रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर हुआ। वंदना बृजेंद्र तिवारी अकिंचन ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मातृ दिवस पर साहित्यनुरागिनी श्रीमती मिथलेश गौड़ को समाज सेवा, एवं परिवार में सामंजस्य के साथ उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था के सचिव श्री उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया गया।
कवि -गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओ के माध्यम से माताओं की महिमा का गुणगान किया और जगत में उन्हें सबसे महान बताते हुए माताओं की सेवा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सर्व श्री संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर',सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड.,संयोजक नत्थू लाल सदाचारी,एस. ए.हुदा सोंटा, सत्यवती सिंह 'सत्या', ठा.राम प्रकाश 'ओज', अमित मनोज, पीयूष गोयल 'बेदिल', मिलन कुमार 'मिलन', जगदीश निमिष, उमेश त्रिगुणायत, रीतेश साहनी , रजत कुमार एवं व्यास नंदन शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज शुक्ल 'गजल राज'ने किया।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट