खपरैल गिरने से महिला की दबकर हुई मौत                 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप

जनपद बरेली मीरगंज _ मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दियोसास में सुबह 6 बजे खपरैल भरभरा कर गिर गई जिसमें दबकर के वृद्ध महिला और मवेशी की मौत हो गई एक भैंस घायल हो गई गांव के अबरार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उनके मकान का कुछ हिस्सा काफी समय से जर्जर था उसने उनकी मां इमामन रहती थी रविवार सुबह अचानक खपरैल भरभरा कर गिर गई जिसमें इमामन और दो भसे उसके नीचे दब गए शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और मलबा हटाकर इमामन और भैसै से निकाली गंभीर घायल इमामन को परिवार वाले मीरगंज सीएससी अस्पताल ले गएजहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया,  जब उनकी मौत की खबर उनके घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया ,          

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.