

RGA न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही_ शाही थाना क्षेत्र के ठिरिया कल्याणपुर गांव के एक युवक को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने रंगदारी न देने पर पीटा। बता दें ठिरिया कल्याणपुर के वीरसेन पुत्र गोविंद राम अपने घर में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं, 4 मई की दोपहर को उन्हीं के गांव के धर्मपाल पुत्र-पुन्नी अपने लड़के और पत्नी के साथ अचानक उनके घर में घुस गए और 10 हजार की रंगदारी मांगने लगे। जब वीरसेन ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो उनकी पत्नी चन्द्रकली को मारने लगे।
इसके बाद जब वह अपनी पत्नी को बचाने गए तो पीछे से उन्हें पकड़ कर उन्हें लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया। लोहे की रॉड के कारण वीरसेन के शरीर पर गंभीर चोट आ गई। जब वीरसेन और उनकी पत्नी ने चिल्लाना शुरू किया तो उनके कुछ रिश्तेदार और पडोसी आ गए जिन्होंने उन्हें बचाया। मगर धर्मपाल उनकी दुकान में से 15 हजार की नकदी और कुछ कपड़े लेकर चला गया। साथ ही उसने उन्हें धमकी भी दी अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा और किसी झूठे मामले मे फंसा देगा। धर्मपाल नशीले पदार्थों और तस्करी का काम करता है।
संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट