

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ निजी स्कूलों की तर्ज पर अब कम्पोजिट विद्यालय लभेड़ा प्रसाद स्कूल की बाल वाटिका में भी ज्ञान के फूल खिलेंगे। नौनिहाल खेल-खेल में अक्षर ज्ञान सीखेंगे। दीवारों पर उकेरे गए चित्रों से फल, सब्जियों, मानव शरीर के अंगों की पहचान करेंगे। इसके लिए बरेली जिले की मीरगंज ब्लॉक के गांव लभेड़ा प्रसाद के कम्पोजिट विद्यालय में बनी बाल वाटिका सज-धजकर तैयार है। बच्चों को खेल-खेल में अक्षर ज्ञान कराने के लिए बाल वाटिका के कमरे में तैयार है। कहानियों की किताबें हैं। दीवारों पर पशु पक्षियों के नाम, रंग, महीने, दिन, शरीर के अंग, फल व सब्जी उकेरे गए हैं। इसका उद्देश्य नौनिहालों को रोचक तरीके से बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षक भी छोटे बच्चों से अवगत होते हुए उनकी कमियों को दूर कर सकेंगे।
संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट