लगन के अवसर पर दूल्हे ने नावालिग़ से किया बलात्कार

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली मीरगंज _ स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दूल्हे ने लगन के अवसर पर नावालिक लड़की के साथ टेंट के पीछे मुँह में कपड़ा ठूंसकर बलात्कार किया। पीड़िता ने पिता ने मंगलवार को इस मामले की शिकायत मीरगंज पुलिस से की हैं।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से जुडा हैं। यहाँ के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया हैं कि दस अप्रैल में गांव में ही लगन का उत्सव था जिसमें वे भीं परिवार के साथ सम्मलित हुये थे। लगभग ग्यारह बजे के आसपास वे अपने परिवार के साथ वहाँ गये और खाना खाकर वापस लौटे। घर पहुंचकर पता चला कि उनकी नावालिग़ बेटी लापता हैं। उन्होंने अपनी बेटी को खोजना शुरू किया तो देखा कि टेंट के पीछे सूने पडे खेत में एक व्यक्ति उनकी नावालिक बेटी के मुँह में कपड़ा ठूंसकर बलात्कार कर रहा हैं। उन्हें देखते ही आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। ज़ब उन्होंने अपनी नावालिक बेटी ने पूछा तो उसने बताया कि युवक उसका मनपसंद गाना डी जे पर लगाने की बात कहकर उसे अपने साथ लें गया तथा टेंट के पीछे खींच लिया एवं चुन्नी से मुँह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित पिता ने उसी दिन थाने में इस बात की शिकायत की थी तथा पुलिस आरोपी के परिजनों को उठाकर थाने भीं लायी थी लेकिन आरोपी फरार हो गया था। मामला राजनीती में पड़ने पर पकडे गये व्यक्तियों को छोड़ दिया था। तब से आरोप फरार हैं। अभी हाल ही में आरोपी गांव लौटा हैं। बुधवार को आरोपी की बारात जानी हैं। ऐसे में वह भाग नहीं सकता। इसलिए पीड़ित पिता अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा तथा पुलिस से पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी हैं।                      

संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.