अलीगढ़: गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मैक्स ने मारी टक्कर

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

यूपी के अलीगढ़ में गंगा स्नान कर लौट रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में मैक्स ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ एकत्रित हो गई और मैक्स गाड़ी के चालक की जमकर पिटाई कर डाली

गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मैक्स ने मारी टक्कर

अलीगढ़: अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालगढ़ी के निकट अलीगढ़ की ओर से आ रही मांस से भरी मैक्स गाड़ी ने गंगा नहाकर ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे भक्तों में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों की तमाम वहां एकत्रित हो गई और मैक्स गाड़ी के चालक को पकड़ लिया। वही मैक्स में मांस भरा हुआ देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने चालक की जमकर पिटाई कर 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मैक्स गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। घायल हुए श्रद्धालुओं को पुलिस ने सीएचसी उपचार के लिए भेज दिया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया।

गांव जमालगढ़ी के निकट नरौरा गंगा घाट से नहाकर लौट रहे अलीगढ़ के मोहल्ला महेंद्र नगर निवासी दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में अलीगढ़ की ओर से आ रही पशुओं के मांस से भरी अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार पूनम पत्नी लक्ष्मन, कुमकुम पत्नी विजय, लक्ष्मी पुत्री पप्पू, अनुष्का, किरन, वेदवती, मंजू, महेंद्री देवी समेत दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने के बाद ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जिस पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायलों को ट्राली से नीचे उतारा। ग्रामीणों ने मैक्स गाड़ी चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया और मैक्स गाड़ी में देखा तो उसमें पशुओं का मांस भरा हुआ था। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चालक की जमकर पिटाई कर डाली। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को सीएचसी उपचार के लिए भेजते हुए मैक्स गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक को अपनी हिरासत में लेते हुए कोतवाली भेज दिया। सीएचसी में भर्ती सभी श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें दीनदयाल अस्पताल रेफर

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.