

RGAन्यूज़
इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती करने के बाद एक शख्स ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण हड़प लिए। यही नहीं युवती को धमकी देकर उसकी मां का भी स्नान करते समय वीडियो बनवा लिया। अब केस लिखा
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने युवती से दोस्ती की और फिर करने लगा उसे ब्लैकमेल
प्रयागराज,पहले इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की। फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण हड़प लिए। यही नहीं युवती को धमकी देकर उसकी मां का भी स्नान करते समय वीडियो बनवा लिया। कुछ समय बाद आलमारी से आभूषण गायब देख घरवालों ने युवती से पूछा, तब जाकर मामले का राजफाश हुआ। अब मामले में युवक और उसके माता-पिता समेत एक दोस्त के खिलाफ अतरसुइया थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जाल में फंसाकर बना लिया अश्लील वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल
अतरसुइया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की कुछ समय पहले न्याय नगर झूंसी निवासी हिमांशु तिवारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान हिमांशु ने उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के बैंक एकाउंट से अपने मित्र सनी के खाते में रुपये ट्रांसफर कराना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद उसने आभूषण मांगे, जिस पर युवती ने हार, जंजीर, अंगूठी आदि जेवरात उसे दे दिया। युवती के घरवालों को जब आलमारी में आभूषण मिले तो उससे पूछा गया, जिस प
फिर मां का भी बनवा लिया शातिर ने वीडियो
युवती की मां ने हिमांशु को फोन किया तो वह अपशब्द कहने लगा। युवती को धमकी दी कि पुलिस से शिकायत करोगी तो तुम्हारे पापा को गोली मरवा देंगे। यह धमकी देकर उसने उसकी मां का स्नान करते हुए वीडियो भी उससे बनवा लिया। इस वीडियो उसकी मां के मोबाइल पर भेजकर कहा कि रुपये न मिले तो बेटी के साथ उसका वीडियो भी वायरल कर दिया जाएगा। इससे पूरा परिवार सहम गया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इस पूरे मामले में हिमांशु के साथ उसके पिता ज्ञान प्रकाश तिवारी, मां सुनीता व दोस्त सनी शामिल हैं। तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर अतरसुइया पुलिस आरोपितों की तलाश