खण्डेलवाल कॉलेज में दो दिवसीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर संगोष्ठी का समापन

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली _ खण्डेलवाल कॉलेज बरेली में आई.पी.आर. सेल रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेमीनार के द्वितीय दिवस के प्रथम पाली में तृतीय तकनीकी सत्र का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आई.वी.आर.आई के प्रमुख वैज्ञानिक डा.एस के सिंह जी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य डा. आर.के.सिंह एवं होमसाइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा. प्रज्ञा रितम्भरा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्य डा.आर.के.सिंह जी ने अन्नमय से लेकर आनंदमय तक की यात्रा को वर्णित किया एवं कहा कि यदि हम सब अपने दायित्वों का उचित प्रकार से निर्वहन करें तो हमारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे। व मुख्य अतिथि डा.एस.के.सिंह जी ने बहुत ही सरल शब्दो में बौद्धिक सम्पदा अधिकार के अर्थ की आवश्यकता व शैक्षिक संस्थानों में बौद्धिक सम्पदा के महत्व को वर्णित किया। तकनीकी सत्र में बरेली एवं आस-पास के विभिन्न ़शहरों के महाविद्यालय से आए हुए शिक्षको, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के द्वारा पेपर प्रजेंट किए गए। संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि गोकुल दास हिंदू कॉलेज मुरादाबाद की प्राचार्या प्रो. डा. चारू महरोत्रा एवं नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय बदायूं से एसोसिएट प्रो. मनवीर सिंह जी रहे, जिनका स्वागत डा. तरूणा रानी के द्वारा किया गया। बदायूं दास गर्ल्स डिग्री कॉलेज के डा. मनवीर सिंह जी ने कहा कि शिक्षकों को सर्वप्रथम विद्यार्थियों में सृजनात्मक, रचानात्मक व कलात्मक प्रवृत्तियों का विकास करना होगा। ताकि दूसरों की बौद्धिक सम्पदाओं का हरण न करें। डा. चारू महरोत्रा जी ने बताया कि 2022 की थीम बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं युवा के विषय में बात करते हुए बताया कि किस प्रकार बौद्धिक सम्पदा अधिकार युवाओं के लक्ष्यों को हासिल करने एवं उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने में सहायता कर सकते हैं और अपने आस-पास की दुनिया पर साकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। कार्यक्रम  का कुशल संचालन श्रीमती कल्पना कटियार एवं श्री नृपेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। डा. अजय गुप्ता एवं श्री रजत कपूर जी के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डा. अजीत शंखधार, डा. प्रवीण रस्तोगी, डा. अजीत वर्मा, डा. निशा दिनकर, डा. कल्पना वर्मा , श्रीमती मीनू , श्रीमती सविता सक्सेना, श्रीमती रचना , श्रीमती प्रज्ञा व शिक्षा संकाय के सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे।                     

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.