
RGA News ,प्रयागराज
द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती संगम तट से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे। आगामी 28 से 30 जनवरी तक सेक्टर 9 स्थित गंगा सेवा अभियान के शिविर में आयोजित धर्म संसद में प्रतिभाग करेंगे।
इस आयोजन में 100 देशों के प्रतिनिधि और प्रमुख संत-महात्मा प्रतिभाग करेंगे। अगले माह 4 फरवरी को मौनी अमावस्या स्नान के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन करने अयोध्या जाएंगे। भूमि-पूजन की तारीख धर्म संसद में ही तय होगी। मनकामेश्वर मंदिर के आचार्य और मेला स्थित शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिविर प्रभारी ब्रह्मचारी श्रीधरानन्द ने बताया कि शंकराचार्य 19 जनवरी को आएंगे और 23 तक मनकामेश्वर मंदिर में रहेंगे।
23 जनवरी को पथरचट्टी रामलीला कमेटी परिसर रामबाग से उनकी पेशवाई कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। वहां सेक्टर 15 मोरी मार्ग स्थित शिविर में 5 फरवरी तक रहेंगे। 23 को मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद प्रतिदिन प्रवचन करेंगे। अन्य संत-महात्माओं के भी प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती 23 जनवरी से 12 फरवरी तक सेक्टर 15 मोरी मार्ग स्थित शिविर में रहेंगे। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर से जुड़े विवेक मिश्रा ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन चार से आठ बजे तक प्रचवन होगा।