![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220530-WA0058_0.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ मीरगंज क्षेत्र के गांव चुराई दलपतपुर में प्रासिद्ध स्थल जाहारवीर प्रांगण में रविवार बार के साप्ताहिक विशाल क्षीमद भागवत कथा शुभारंभ हो गया और वह कथा यह कथा दिन व रात्रि दौरान आगामी 4 जून रात्रि में संपन्न होगी रविवार दोपहर में जाहारवीर मंदिर स्थल पर पीले परिधान पहन कर महिलाएं पहुंची और उसके बाद पंडित राजेश शास्त्री ने विधि विधान से कलश पूजन कराया उसके बाद महिलाएं बैंड डीजे के तरंगों के साथ पूरे नगर ग्राम वासियों में विचरव करती हुई पुनः मंदिर पहुंची इसके उपरांत संभल से आए कथा व्यास साध्वी राजेश शास्त्री ने श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ करने के साथ हैं कथा का सारगर्भित बताया और कहा कि कथा सुनने से मनुष्य के कष्टों का विवारण होता है मनुष्य सांसारिक भव सागर को वैतरणी से आसानी से पार उतर जाता है इसी दौरान व्यवस्थापक के तौर पर पंडित राजेश शास्त्री राम बहादुर फौजी संदीप हरीश अजय अनिल राहुल रूपकिशोर विनोद मुकेश वीरेंद्र वीरपाल तमाम पुरुष व महिलाएं यात्रा में मौजूद रहे ,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट