![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220530-WA0060.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ गांव खिरका में दो मासूम बच्चों की मां ने घरेलू कलह के चलते शनिवार को फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। शाम को काम से घर लौटे पति ने महिला को छत के पंखे के कुंडे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो नीचे उतारा और सांसें लौटने की आस में गांव में ही स्थित सीएचसी में ले गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी के पिपरिया गांव के मूल निवासी लेखराज कश्यप के पिता ने कुछ साल पहले खिरका गांव में सीएचसी के पश्चिमी गेट के पास जमीन खरीदकर मकान और दुकानें बनवाई थीं। लेखराज के चार भाइयों में एक की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बाकी दोनों भी बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे। लेखराज खिरका वाले मकान में 25 वर्षीया पत्नी राजवती और चार व दो साल के दो मासूम बेटा-बेटी के साथ रह रहा था। दोनों मासूम बच्चे पिछले कुछ दिन से अपनी ननिहाल में रह रहे थे जबकि उनकी मां खिरका में पति लेखराज के साथ रह रही थी।
लेखराज परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करता है। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह काम पर गया हुआ था। उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी राजवती ने दिन में किसी समय छत के पंखे के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घर आबादी से कुछ दूर होने की वजह से किसी को घटना की जानकारी ही नहीं हो सकी। शनिवार रात लगभग आठ बजे लेखराज काम से घर लौटा तो पत्नी राजवती को फांसी पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में बगल में ही स्थित सीएचसी में पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। महिला ने खुदकुशी क्यों की, यह तो फिलहाल पता नहीं लग सका है लेकिन गांव में चर्चा आम है कि राजवती ने पति से अनबन के चलते ही फांसी पर लटककर खुदकुशी की है।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह