RGA न्यूज:
नैनादेवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं की बस पलटी यह बस यूपी से श्रद्धालु माता नैना देवी के दर्शन करके वापस जा रहे थे कि नैना देवी से कुछ दूरी पर मंडयाली के पास तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई लेकिन किसी भी श्रद्धालु की मौत का समाचार नहीं है। 10 से 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं मौके पर मेला अधिकारी अनिल चौहान पुलिस बल सहित पहुंचे और राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है श्रद्धालुओं को समीर हॉस्पिटल पर भेजा जा रहा है।
बस नम्बर यूपी 82 सी 1599 फिरोजाबाद यूपी की बताई जा रही है घटना दोपहर लगभग दो बजे के करीब की है। घटना की सूचना मिलते ही एस डी एम नैना देवी व मेला अधिकारी अनिल चौहान डीएसपी नैना देवी अनिल शर्मा तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए।
बस का ड्राइवर फरार है श्रद्धालु ज्वालामुखी माता के दर्शन कर नैना देवी पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 15 के करीब बतायी जा रही है। श्रद्धालुओं में से कुछ को आनंदपुर पंजाब के अस्पताल में रेफर किया गया था जबकि कुछ का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नयना देवी में चल रहा है।
आनंदपुर अस्पताल से सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पी जी आई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। इन श्रद्धालुओं के नाम इस प्रकार हैं पिंकी कुमारी सुपुत्री रामवीर सिंह, अमर (20 वर्ष), कैला देवी धर्मपत्नी सुखराम सिंह (50 वर्ष), उषा देवी धर्मपत्नी अरुण कुमार (22 वर्ष), गोपाल पुत्र सुखराम (18 वर्ष), प्रदीप कुमार पुत्र बाबूलाल (18 वर्ष) यह सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं इनका पता है गांव नजरपुर तहसील अदमादपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश।