नुपुर को भाजपा पार्टी से निलंबित करने पर तौकीर रजा खान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया धन्यवाद , नहीं हुई गिरफ्तारी तो देंगे धरना

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुझे प्रताप सिंह

जनपद बरेली _आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया धन्यवाद और कहा नूपुर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो देंगे धरना ,                        

भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पिछले दिनों लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग करते हुए  कहा था कि पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के लिए हमारी जान मॉल यहां तक कि मां बाप कुर्बान उनकी शान में एक शब्द भी गलत सहन नहीं किया जा सकता नुपुर शर्मा ने करोड़ो अनुयाई यो की भावनाएं आहत की है लिहाज़ा
 नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए की मांग की थी मांग न माने जाने पर 8दिन का समय देते हुए 10 जून को एक साथ देश भर मे धरना प्रदर्शन का एलान किया था 
भाजपा द्वारा नुपुर शर्मा को निलंबित किए जाने का मौलाना तौकीर रज़ा खान ने स्वागत किया है साथ ही मौलाना ने कहा की अभी आधा काम किया है आधा काम बाक़ी है नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी होना चाहिए 
इस लिए अभी हमारा आन्दोलन स्थगित नही किया गया है 
मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कानपुर में एक तरफा कार्यवाही पर भी कहा के जो कुछ कानपुर में हुआ हम निंदा करते हैं लेकिन एक तरफा कार्यवाही की जा रही है जो सरासर ग़लत है सही बात यह है के वहा प्रदर्शन कर रहे लोगो पर पथराव किया गया तब ही आपसी झड़प हुई एक तरफा कार्यवाही गलत की जा रही है सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए,
मौलाना ने कहा के सरकार का नारा है सब का साथ सबका विकास सबका विकास तो अब सरकार को फैसला करना है के के यह नारा है या हकीकत सरकार आगे आकर अपना मौन तोड़े अपनी स्थिति स्पष्ट करे नुपुर को गिरफ्तार करे जिस से आगे कोई इस तरह की बात करने की हिम्मत न जुटा सके
मौलाना ने कहा प्रोफेसर
 रतन लाल को जब छोटी गलती पर गिरफ्तार किया जा सकता है तो नुपुर शर्मा ने तो बहुत बड़ी गलती की है उसे फोरन गिरफ्तार किया जाए
आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा के कल सोमवार को उलेमा और दानिश्वर हजरात की मीटिंग रखी गई है जिसमे 10 जून के धरना प्रदर्शन पर फैसला किया जाएगा

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.