![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220609-WA0054.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज_ एक ओर जहाँ सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम कर रही हैं वही दूसरी ओर महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं लें रहें हैं। ताज़ा एक मामले में कम दहेज़ एवं बच्चे न होने का ताना देकर महिला को घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी हैं।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायखान से जुडा हैं। यहाँ की रहने वाली अफरोज की शादी लगभग छः वर्ष चन्दपुर जोगियान के अफरोज के साथ हुई थी। अफरोज के पिता अमीर अहमद ने शादी में लगभग पांच लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन दहेज़ के लोभियों की तृष्णा कभी शांत नहीं हुई। ससुराल में अफरोज के मारपीट एक आम बात हो गई। आरोप हैं कि पति ने एक वार तो अफ़रोज का दुपट्टा से गला दवाकर हत्या का प्रयास भीं किया। तीन बच्चे हुए जिसमें दो बच्चों की मौत भीं हो चुकी हैं। इस समय एक चार वर्षीय बेटी हैं। अफरोज के अनुसार 23/5/22 को ससुरालियों ने उसकी बेटी को छीनकर एक जोड़ी कपडे पहने बेटे की बहू अफरोज को धक्के देकर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पति इसरार, देवर सादिक व फरियाद, ससुर इकरार, सास मुन्नी, नन्द न्याजमीन व खुशनुमा के विरुद्ध भारतीय संविधान की धारा 498A,323,504,506, व दहेज़ अधिनियम 3/4 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी हैं।
कई वार हुआ फैसले का प्रयास, पर जिद्दी पति नहीं माना
सूचना के अनुसार अपने घर को बचाने के लिये अफरोज ने कई वार पहल की किन्तु जिद्दी पति अपनी जिद पर अड़ा रहा और बेटी को अपने पास रखकर पत्नी को घर से निकाल दिया। बेचारी विवाहिता अफरोज कई वार अपने पति के सामने भरी पंचायत में रोई -गिड़गिड़ाई पर पति ने रहम नहीं खाया और आख़िरकार महिला को पुलिस का सहारा लेना ही पड़ा।
मीरगंज से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट