
RGA News संवाददाता लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए गुरुवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 15 केंद्रों पर होगी। जिसमें, करीब 6500 अभ्यर्थियों का शामिल होना संभावित है। परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि हर अभ्यर्थी को रिसर्च मैथडॉलजी और विषय के 45-45 मिनट के दो पेपर देने होंगे। 300 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने दो विषयों में आवेदन किया है। दोनो पेपर होने के तुरंत बाद ही दूसरे विषय का पेपर अभ्यर्थियों को देना होगा। इस बीच वह एग्जाम हॉल से बाहर भी नहीं जाएंगे।
विश्वविद्यालय में नहीं होगी पढ़ाई
गुरुवार को विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं होगा। परीक्षार्थियों को गेट संख्या 1 और 4 से ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा डेढ़ बजे से होनी है इसके चलते एक घंटा पहले ही कैंपस सील कर दिया जाएगा । प्रवेश पत्र दिखाकर ही एंट्री दी जाएगी। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या पेपर आदि पाया गया तो प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट रोका जा सकता है।
अभ्यर्थी इसका रखें ख्याल
- एडमिट कार्ड के दो प्रिंटआउट ले जाएं फोटो के साथ।
- आधार वोटर आईडी, डीएल और पासपोर्ट में से एक की मूल कॉपी ले जाएं।
- केंद्र पर एक घंटा पहले रिपोर्ट करें, 15 मिनट पहले सीट पर बैठ जाएं
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, हेडफोन ओर कोई पेपर साथ न ले जाएं।
- एग्जाम के बाद एडमिट कार्ड संभाल कर रखें, इंटरव्यू में भी दिखाना होगा।