गंगा नदी में हादसा, डूबने से चार की मौत, जयकारों से गूंज रहे थे घाट, हादसों के बाद मच गई चीत्कार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Ganga Dussehra तीर्थनगरी सोरों के हरिपदी घाट लहरा कछला कादरगंज शहबाजपुर गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां गंगा का अभिषेक किया। चंदन टीका लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। स्नान के दौरान कु

Ganga Dussehra: गंगा स्नान के दोरान हुए हादसे में चार की मौत हो गई।

आगरा,/प्रदेश के कासगंज जनपद में गंगा दशहरा पर्व पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में से पांच श्रद्धालुओं के गंगा में डूबने के बाद जयकारों के स्वर चीत्कार में बदल गए। गंगा घाटों पर कोहराम मच गया। मदद के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों को घाट पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्वजनों को सरकारी सहायता देने का भरोसा दिया है।

सतर्क रहन

गुरुवार को सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नानार्थी पहुंच रहे थे। प्रशासन ने पहले से स्नानार्थियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया था। राजस्व एवं पुलिस महकमें की टीमें गंगा घाटों पर निगरानी के लिए लगाई थी, लेकिन सतर्कता के बीच ही बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालु गंगा नदी में डूबे तो उन्हें बचान के लिए गोताखोरों ने प्रयास किया, लेकिन जान बचाने में गाेताखोर कायम नहीं हो सके। चार के शव निकाल लिए, जबकि एक लापता है।

घाटों पर मचा कोहराम

गंगा नदी में श्रद्धालुओं के डूबने से घाटों पर कोहराम मचा रहा। शहवाजपुर और कादरगंज घाट पर हुए हादसों के बाद श्रद्धालु द्रवित दिखाए दिए। पुलिस और प्रशासन के अफसर मदद के लिए पहुंचे। पटियाली एसडीएम पीएन सिंह ने मृतक आश्रितों को सरकारी सहायता नियमानुसार उपलब्ध कराने के लिए राजस्व टीमों से रिपोर्ट मांगी है

शहवाजपुर गंगा नदी में डूबे श्रद्धालु ममतेश, निखिल और सौरभ के स्वजन घाटों पर बिलख रहे थे। निखिल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। गंगा नदी में हुए हादसे के बाद परिवार का यह चिराग बुझ गया।

संकेतक भी नहीं हुए कारगर

डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर घाटों पर संकेतक लगाए थे। लहरा घाट पर संकेतकों से सुरक्षा दिखाई दी, लेकिन अन्य घाटों पर संकेतक कारगर नहीं हुए। तभी तो गंगा नदी में श्रद्धालुओं के डूबने से कोहराम म

पटियाली तहसील क्षेत्र में पांच श्रद्धालु गंगा नदी में डूबे हैं। जिनमें से चार के शव निकाल लिए गए हैं। मृतक आश्रितों का हर संभव मदद दिलाई जाएगी। राजस्व टीम से रिपोर्ट मांगी है। - पीएन सिंह, एसडीएम पटिया

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.