हाथरस में बवाल के बाद नहीं सुलगी मूंगा मोती की भट्टियां, मस्जिदें भी रहीं सूनी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

हाथरस के पुरदिलनगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद शनिवार को बाजार तो खुले लेकिन मुस्‍लिम समाज के कुछ ही दुकानदारो ने अपने प्रतिष्‍ठान खोले। बवाल के चलते मूंगा मोती की कई भट्टियां नहीं सुलगी नमाज के लिए भी कोई नहीं पहुं

पुरदिलनगर में बवाल के बाद शनिवार को तनावपूर्ण शांति रही।

हाथरस, पुरदिलनगर में बवाल के बाद शनिवार को तनावपूर्ण शांति रही। बाजार तो खुले, लेकिन मुस्लिम समाज के कुछ ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। मुस्लिम आबादी वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मूंगा मोती कारोबार से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोग भी काम पर नहीं आए, इसलिए मूंगा मोती की कई भट्टियां शनिवार को नहीं सुलगीं। नमाज के लिए भी कोई नहीं पहुंचा।

100 से अधिक लोगों

पुरदिलनगर में जुमे के नमाज के बाद हुए प्रदर्शन, बिना अनुमति जुलूस निकालने और पुतला दहन को लेकर बवाल के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो दिनों में पुलिस 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई के डर से मुस्लिम समुदाय के लोग कस्बा छोड़कर इधर-उधर रिश्तेदारियों में चले गए हैँ। इसका असर शनिवार को देखने को मिला। मुस्लिम इलाकों के बाजार पूरी तरह बंद रहे। वहां सन्नाटा पसरा रहा। ङ्क्षहदू आबादी में मुख्य बाजार खुला। उसमें मुस्लिम दुकानदारों की भी कुछ दुकानें खुली थीं। पुलिस ने बवाल की वीडियो ग्राफी की है। इसके आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। पहले 35 लोग नामजद किए गए थे, 15 लोगों के नाम और प्रकाश में आए हैं। इस प्रकार कुल 50 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस की कार्रवाई का डर अब उपद्रवियों को सता रहा 

मूंगा मोती के कारोबार से जुड़ा है सैकड़ाें मुस्‍लिम परिवार 

इधर पुरदिलनगर में मूंगा-मोती का कारोबार प्रमुख है। यहां से माल दूर-दराज तक जाता है। मुस्लिम समाज के लोग इस कारोबार से काफी जुड़े हुए हैं। शनिवार को यह लोग काम पर नहीं पहुंचे। इसके चलते मूंगा-मोती बनाने की भियां ठंडी पड़ी रहीं। कई भियों पर काम नहीं हुआ। दिन भर वहां सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा के एहतियातन कस्बे में अभी भी फोर्स तैनात है। बाजार, चौराहों, मस्जिदों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। कार्रवाई के डर से मस्जिदें भी सूनी रहीं। लोग नमाज पढऩे

लोगों को भड़काने वालों पर नजर

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर पुरदिलनगर में जुलूस, पुतला दहन और हंगामे की घटना को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। पूरी तैयारी के साथ लोग सड़कों पर उतरे थे। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन ङ्क्षजदल के पुतले बनाए गए थे। उनके पोस्टर भी छपवाए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने आधा घंटे तक कस्बे के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला। जलेसर रोड पर अंबेडकर तिराहे पर पुलिस ने जुलूस को रोका तो तीखी नोकझोंक भी हुई। इस पूरी प्लाङ्क्षनग को अंजाम देने वालों पर भी पुलिस की नजर है। इसमें कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। मस्जिद के मौलवी की गतिविधि की भी जांच की जा रही है। सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम पर तफ्तीश जारी है। लोगों को उकसाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। जो भी नाम प्रकाश मे

  •  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.