पार्षद व पूर्व विधायक राजेश अग्रवाल एवं भूगर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट श्री गणेश सिंह नेगी जी एवं ने किया श्रमदान

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली _ विकल्प संस्था द्वारा सहसिया गांव में तालाब के निर्माण के लिए चल रहे श्रमदान के 32 वें दिन शहर से रामपुर गार्डन के पार्षद एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री राजेश अग्रवाल जी तथा भूगर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट श्री गणेश सिंह नेगी जी अपने विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट श्री जितेंद्र यादव तथा फील्ड असिस्टेंट अमित और सौरभ के साथ तालाब पहुंचकर श्रमदान में भाग लिया। राजेश अग्रवाल जी ने विकल्प संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तपती दुपहरी में शहर से इतना दूर आकर भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण के निमित्त से तालाब के निर्माण का संकल्प लेना उनकी सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है और यह साहस विरले लोगों में ही होता है। राजेश जी ने तालाब के चारों ओर विकसित किए जाने वाले क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल पार्क के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा बरसात शुरू होते ही वृक्षारोपण करने के लिए  आने का वायदा किया। गणेश सिंह नेगी जी ने श्रमदान से पूर्व आयोजित जल संसद में बच्चों को अपने विभाग की जानकारी दी तथा वर्षा जल को संरक्षित करने में तालाब की भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए जल बचाने का संकल्प दिलाया। श्रमदान के पश्चात सभी लोग विकल्प संस्था द्वारा ही 2016 में श्रमदान से पुनर्जीवित किए गए पहले तालाब को देखने गए तथा वहां इस मौसम में भी भरपूर पानी तथा उस पर मंडराते पक्षियों और उसमें किल्लोल करती मछलियों को देखकर बहुत प्रसन्न हुए तथा इस स्थल को शहर से सबसे नजदीक प्राकृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। संस्था अध्यक्ष राज नारायण ने शहर से आए सभी अतिथियों राजेश अग्रवाल श्री गणेश सिंह नेगी एवं उनके विभागीय साथी इंजीनियर सुधीर कुमार हरिनारायण और अपने सहयोगियों करिश्मा गोपाल ऐसे इतनी दूर आने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। राज नारायण जी ने बताया की अभी 8 दिन श्रमदान कार्यक्रम और चलेगा शहर से अधिक से अधिक मित्र श्रमदान में सहयोग कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।                       

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.