

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ थाना मीरगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत दियोरिया अब्दुल्ला गंज के मजरा अजमत गंज में आज दोपहर 11: 30 बजे फूल सिंह अपने पुत्र के साथ राईया नगला एक झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा लेने जा रहे थे गांव से चंद कदम दूर पर एक पिप्रमेंट की फैक्ट्री के पास अजमत गंज निवासी रामस्वरूप भगवान दास महेंद्र राहुल चार लोगों ने मिलकर फूल सिंह व उनके पुत्र जयलाल को रास्ते में रोककर रामस्वरूप ने उनके तीन अन्य साथियों ने जयलाल पर पहले हमला किया फिर उनके साथ पिता को गाड़ी से उतार कर उन पर हमला किया मोका पाकर जयलाल अपनी जान बचा के बहा से गांव की तरफ भाग गया। जब जय लाल गांव में आया तो तुरंत गांव वाले जय लाल के साथ
मौके पहुंचे तब तक सब लोग बहा से भाग चुके थे व जय लाल अपने पिता को घटनास्थल से उठाकर घर ले आए पुलिस को फोन किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली के लिए भेज दिया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट