

लाखों रुपए का फर्जी चेक देकर फर्म संचालक हुआ फरार।
बैंक लेकर लोग पहुंचे तो हुआ मामले का खुलासा।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव में संचालित एक फर्म संचालक ने दर्जनों लोगों को लाखो रुपए से अधिक का चेक दिया। चेक देने वाला युवक फरार हो गया। जब चेक लेकर लोग बैंक पहुंचे तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है।
देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राय साहब सिंह गांव तेलियानी का तीन लाख का चेक, दयाराम यादव पुत्र अतिबल यादव तेलियानी का ढाई लाख का चेक, रूद्रेश सिंह पुत्र जन्मेजय सिंह निवासी लबेदा का नब्बे हजार का चेक देने के साथ ही दर्जनों लोगों को फर्म संचालक ने लगभग 50 लाख रुपए का चेक दे दिया।
जो चेक भुगतान के लिए दिया, चेक लेकर लोग भुगतान के लिए अमरगढ़ स्थित बैंक शाखा में पहुंचे। बैंक मैनेजर आकाश के द्वारा बताया गया कि कुछ चेक संख्या को खाता संचालक के द्वारा 1 नवंबर 2021 को ही इन नंबरों पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन के अंदर कई लोग चेक लेकर भुगतान के लिए आ रहे हैं। जिन चेक नंबरों पर खाता संचालक के द्वारा रोक लगाई गई थी। जिसको देखते हुए बैंक मैनेजर ने 5 जुलाई 2022 को खाते पर रोक लगा दी है।
जिस युवक ने चेक काट कर दिया है। वह घर से फरार बताया गया है। पीड़ित जनों ने इस मामले में शिकायत पुलिस से भी करने की बात कर रहे है।
_______________
लोगों की भी चर्चा है कि जो चेक दिया गया है। वह सरकारी काम के बदले दिया गया है। सरकारी काम का पैसा फर्म के नाम ही आता है। लोगों ने उसे चेक काट कर दे दिया। उसने पूरा पैसा निकाल लिया। सभी को फर्जी चेक देकर यहां से गायब हो गया।