

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली_खुराफाती ने ईद वाली रात कोहरापीर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में मांस से भरी थैली फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस को अपने कब्जे में ले लिया आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है गुरुद्वारा के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे वह किसी काम के सिलसिले में गुरुद्वारा से बाहर निकले थे उस समय ज्ञानी किशन सिंह और सेवादार हरदेव सिंह समेत तीन चार लोग गुरुद्वारे के गेट के पास खड़े थे इसी दौरान किसी ने ऊपर से मांस से भरी थैली फेंकी जो छत से टकराकर सीढ़ी के पास आकर गिरी उन लोगों ने वहां जाकर देखा तो थैली फट चुकी थी और उसमें भरा मांस जमीन पर बिखरा पड़ा था इसके बाद गुरुद्वारा में रहने वाले तमाम लोग वहां जमा हो गए सीओ श्वेता यादव और प्रेम नगर इंस्पेक्टर दयाशंकर भी मौके पर पहुंचे कुछ ही देर में एसपी सिटी रविंद्र कुमार भी वहां पहुंच गए पुलिस ने वहां काफी देर तक पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते रहे एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बारे में जांच की जा रही है और आप आती को पकड़ लिया जाएगा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट