पत्नी के अवैध संबंध के चलते  पति ने काट दी पत्नी की गर्दन     

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह         

जनपद बरेली फरीदपुर _ पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर  पति ने हंसिये से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी, रविवार सुबह आस पास के लोग ने महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और पुलिस ने शक के आधार पर  महिला के पति और उसके दो चचेरे भाइयों को हिरासत में लिया पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने जुर्म कबूल कर लिया, और जिस हंसिया से गर्दन काटी गई थी पुलिस ने उसे बरामद कर लिया, जानकारी के अनुसार फरीदपुर के लाइनपार मठिया की रिंकी उम्र 35 वर्ष ने करीब 15 साल पहले धीरपुर गांव के विष्णु यादव जी प्रेम विवाह किया था इससे पहले महिला का किसी अन्य युवक से विवाह हो चुका था लेकिन दो माह बाद ही वह उसे छोड़कर विष्णु यादव के साथ रहने लगी थी विष्णु यादव और उसका बड़ा भाई राधे बरेली में रहकर मजदूरी करता है शनिवार रात महिला घर के बाहर बंधी भैसों के पास खड़ी बैलगाड़ी पर सो रही थी पड़ोस में चारपाई पर उसका बेटा दीपक उम्र 12 वर्ष और हिमांशु 10 वर्ष साथ में सो रहा था दीपक ने बताया कि रात करीब 1 बजे हत्यारे ने उसकी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी आहट सुनकर दोनों भाई जाग गए इसके बाद डर से वे दोनों घर के अंदर छुप गए सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया तो दोनों भाई कमरे से निकलकर बाहर आए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सीओ गौरव सिंह और बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मौके पर पहुंचे और उन्होंने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट को बुलाया गया और फॉरेंसिक टीम ने हत्या के मौके से साक्ष्य जुटाए, और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, महिला के पति विष्णु यादव को सूचना देने के बाद भी वह गांव नहीं आया ऐसे में पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्य और शक के आधार पर विष्णु यादव और उसके दोनों चचेरे भाइयों को हिरासत में ले लिया पुलिस की पूछताछ में विष्णु यादव ने कहा कि शनिवार रात रिंकी को किसी युवक के साथ देख उसका खून खौल उठा और उसने हंसिये से गला काटकर उसकी हत्या कर दी,।           

फरीदपुर लाइनपार रहने वाली रिंकी के हत्यारोपी पति विष्णु यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कई दिनों से वह मौके की तलाश में था वह बरेली में रहकर मजदूरी करता था यह बात सभी को मालूम थी शनिवार को वह चुपके से घर आया रात करीब 1 बजे उसने पत्नी रिंकी को पड़ोस के युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था युवक तो वहां से भाग निकला लेकिन इससे पहले की पत्नी भागती उसने रिंकी का मुंह दबाकर गर्दन पर हथियार से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई उसे इस बात से कोई पछतावा नहीं है,_  हत्यारोपी विष्णु यादव ने पुलिस को बताया कि कई दिन पहले ही शक हो गया था पत्नी के किसी और से भी संबंध है इसीलिए बरेली में रहकर वह अपने बच्चों से पल-पल की खबर लेता रहता था बच्चों ने उसे बताया था कि कोई पड़ोसी व्यक्ति उसे घर आता जाता है तभी से उसका माथा ठनक गया था बच्चों ने यह भी बताया था मां रात को बग्गी पर सोती है युवक भी उनके पास आकर बातें करता है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी,                              

बरेली से संवादाता डॉक्टर  मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.