बरेली की जेल में अब नहीं रहना चाहता माफिया अतीक अहमद, जानिए क्यों​

Praveen Upadhayay's picture

 RGA News बरेली

बरेली जिला जेल से बाहुबली माफिया अतीक अहमद 11 दिन में ऊब गया है। माफिया अतीक अब एक भी दिन बरेली की जिला जेल में रहने को तैयार नहीं है। अतीक अहमद ने इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट (एमएलए-एमपी) में याचिका दायर कर होम टाउन के आसपास के जिले की जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। स्पेशल कोर्ट में 21 जनवरी को मामले की सुनवाई होगी।

एक जनवरी को देवरिया जेल से अतीक अहमद को बरेली भेजा गया था। बरेली की जिला में शिफ्ट होते ही अतीक अहमद का नेटवर्क काफी हद तक गड़बड़ा गया है। मुलाकात करने वाले अतीक के गुर्गों पर भी जिला जेल में नजर रखी जा रही है। बरेली में अतीक के गुर्गे ठिकाना बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है। इलाहाबाद नंबर की गाड़ियों पर भी पुलिस और प्रशासन नजर लगाए हुए है। होटल और धर्मशालों में ठहरने वाले लोगों के बारे में खुफिया तरीके से जानकारी पुलिस-प्रशासन जुटा रहा है। अतीक अहमद भी बरेली की जिला जेल में नहीं रहना चाहता। अतीक को बरेली में रहने राजनीतिक नुकसान का भी डर सता रहा है।

अतीक अहमद ने अपने वकील के जरिए इलाहाबाद की स्पेशल कोर्ट (एमएलए-एमपी) में केस दायर कर दिया है। देवरिया से बरेली जेल में शिफ्ट करने के सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। होम टाउन से बरेली की दूरी अधिक बताते हुए तुरंत दूसरी जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। अतीक ने लोकसभा चुनाव नजदीक होने का हवाला देते हुए आसपास की जिला जेल में शिफ्ट करने का निवेदन अदालत से किया है। स्पेशल कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। 21 जनवरी को याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट के फैसले पर बरेली के अधिकारियों की भी नजर लगी है। 

250 किमी से दूर नहीं रख सकते बंदी को 
अतीक अहमद के वकील निसार अहमद ने बताया कि होम टाउन से 200 से 250 किमी से दूर किसी जेल में विचाराधीन बंदी को नहीं रख सकते। बंदी को पेशी पर जाना होता है। बरेली से इलाहाबाद की दूरी बहुत अधिक है। 10 घंटे का सफर है। अतीक अहमद को होम टाउन से इतनी दूर शिफ्ट करना एक तरह का अत्याचार जैसा है। स्पेशल कोर्ट (एमएलए-एमपी) में अतीक अहमद की ओर से नजदीक की जेल में शिफ्ट करने की याचिका दायर की गई है। 

बरेली जेल में अतीक अहमद से समस्या नहीं: जेल राज्यमंत्री

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.