वार्ड 68 छोटी बमनपुरी क्षेत्र के लोग सभासद सर्वेश रस्तोगी की लापरवाही से परेशान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ समाचार संपादक अवधेश शर्मा
बरेली वार्ड 68 छोटी बमनपुरी क्षेत्र की सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश वार्ड के सभासद सर्वेश रस्तोगी द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते लगभग 2 महीने से क्षेत्रवासियों क्षेत्रवासियों के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बच्चों के स्कूल की टेंपो वाले काफी काफी दूरी पर बच्चों को छोड़कर चले जाते हैं जिससे परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्षेत्रवासियों ने सभासद सर्वेश रस्तोगी से परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया परंतु लापरवाही के चलते सड़क निर्माण अभी तक नहीं हो सका है  क्षेत्रवासियों का कहना है यह सड़क को तोड़ा गया है बे सड़क लगभग 20 वर्ष और चलती सभासद की लापरवाही किसी की घटना का कारण न बन जाए प्रदर्शनकारियों में राजीव सक्सेना, सुशांत रस्तोगी, रामनिवास रस्तोगी, अमित रस्तोगी, अनुज रस्तोगी, अमन रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, मनजीत सिंह, मानव बर्मा, अतेंद्र रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, राजीव रस्तोगी आदि मौजूद रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.