

RGAन्यूज़ संवाददाता बरेली
बरेली -शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ काँवड़ यात्रा कछला के लिए रवाना हुए जिसमें बहजोई का जाना माना डीजे शर्मा डीजे बुलाया गया शर्मा डीजे को देखने के लिए चौपला से लेकर राम गंगा तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी दूसरी ओर सिकंदरअली डीजे मुकाबले को तैयार हैं जिसे देखने को लाखो लोग उत्सुक हैं तीसरे सोमवार को बरेली नाथ नगरी में काबरियो का जन सैलाब उमड़ने की उम्मीद है लाखो शिव भक्त काबरिया नाथ नगरी बरेली पहुचेगे पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी व्यवस्था के बीच विश्व हिंदू महासंघ की विशाल कावड़ यात्रा को कछला से जल लेने के लिए रवाना किया।