

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित
बरेली। मानव सेवा क्लब ने ऑनलाइन मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन कि fcया। जिसमें बारह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महिलाओं ने एक से एक सुंदर मेहन्दी लगाई। जिसमें नूतन दीक्षित प्रथम, कल्पना सक्सेना द्वितीय तथा गीतिका और पल्लवी ने तीसरे स्थान पर रहकर बाजी मारी। अमेरिका से मधु वर्मा,बरेली से किरन सक्सेना,मीरा मोहन,सोनी, पूनम गुप्ता, रुद्रपुर से संध्या सक्सेना,अंजलि सक्सेना,कुसुम लता गुप्ता को विशेष पुरस्कार दिया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक शकुन सक्सेना और शोभा सक्सेना ने कहा है कि सभी ने बहुत अच्छी और सुंदर मेहन्दी लगाई उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।क्लब ने सभी विजयी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुन्दर प्रमाण-पत्र भेजे ।