![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220803-WA0062.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे आगामी पदयात्रा , महंगाई बेरोजगारी अग्नीपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ 5 अगस्त को होने वाले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, पर एक आवश्यक बैठक
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री/विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने किया संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया।
उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा आज देश और प्रदेश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस से लेकर दालें, कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आम आदमी से बाहर हो चुकी है आम आदमी के इस्तेमाल होने वाली रोजाना की चीजों पर जी एस टी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है साथ ही देश में बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है गांवों, शहरों हर जगह बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है और सरकार सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रही है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की आगामी महंगाई पर होने जा रहे हैं राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के माध्यम कांग्रेस पार्टी देश और उत्तर प्रदेश की जनता को यह संदेश देना चाहती है कि आज भी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ही है जो आम आदमी, गरीब आदमी, बेरोजगार नौजवानों, पीड़ित महिलाओं, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं आदि के लिए संघर्ष करने के लिए हर समय तैयार रहती है संघर्ष करती है जनहित के मुद्दों को उठाती है यही कारण है की भा जा पा और उसके नेता भयभीत रहते हैं यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा ना झुके थे ना झुकेंगे ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज विपक्षी दलों खासतौर से कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी आदि को ई डी के माध्यम से लगातार डराया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है और जनता के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी उसने हमेशा से ही संघर्ष किया है आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिस को भुलाया नहीं जा सकता है।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन इलियास अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमजद सलीम, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्लिन शर्मा , जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा , जिला पंचायत सदस्य सरदार खा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, महासचिव सूर्य गांधी, सैयद गुलफाम मियां , जिला महासचिव सुरेश बाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री डॉक्टर चारु मेहरोत्रा, कमरुद्दीन सैफी, रिंकू बाल्मीकि, रियाजुल परधान , बब्बू खा, सरफराज बेग, यूसुफ सैफी, अलाउद्दीन खां, गुफरान अली, चन्द्र पाल कश्यप, पाकिजा खान, राजू चौहान, देवकी नंदन, अकरम सैफी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/ मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी