![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220804-WA0076.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- सीनियर सिटीजन जन वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रीन पार्क, बरेली एवं गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि ट्रस्ट समिति बरेली के संयुक्त तत्वावधान में सागौन और शीशम के पौधों का रोपण गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि पीलीभीत बाईपास पर किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के वृक्षारोपण प्रभारी मा0 अशर्फी सिंह ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति की अनमोल धरोहर है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं बोलते हुए सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जनकल्याण प्रभारी ने कहा कि वृक्ष धरा के भूषण हैं और इनके बिना पृथ्वी सूनी सूनी है। इसलिए इनकी रक्षा की जानी चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित गुलाब बाड़ी शमशान भूमि के महामंत्री दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग है इनके बिना मनुष्य का जीवन अपूर्ण ही नहीं बल्कि दुष्कर है।
श्मशान भूमि के मंत्री अनिल सक्सेना ने कहा कि वृक्षों का रोपण करना ही नहीं बल्कि उनको बड़े होने तक उनका ध्यान रखना भी जरूरी है क्योंकि वृक्ष से हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है और पेड़ों द्वारा दी जाने वाली ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए वरदान है।
इस अवसर पर सर्व श्री शमशान भूमि के उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता ,कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र सिन्हा, रवि सक्सेना ,अरुण कुमार एड 0, नवीन कुमार सक्सेना एवं सोमपाल आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अनेकों लोग उपस्थित थे उनका का भी योगदान रहा ।
दिनेश दद्दा एडवोकेट
महामंत्री
गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति, बरेली।