

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन परंपरागत ढंग से मनाया गया, आज रक्षाबंधन पर रुद्रपुर से चलकर फतेहगंज पश्चिमी अपने भाई के घर पहुंची बहन सीमा ने अपने भाई अमित कुमार सिंह, अंकित सिंह एडवोकेट,अंकुर सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, श्रेष्ठ सिंह के हाथ की कलाई में राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की वहीं बहनों ने भाइयों को मिठाइ खिलाकर मुंह मीठा कर आपस में खुशियां बाटी, इसी तरह सैकड़ों बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी,
मीरगंज तहसील और फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में आज रक्षाबंधन के मौके पर खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ भाड़ देखी गई, मिठाई, राखी, चूड़ी, कपड़े, फल फ्रूट, की दुकानों पर बहनों ने जमकर खरीदारी की,इस दौरान बाजार में काफी रौनक देखने को मिली, नगर पंचायत मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी कस्बे से जुड़े दर्जनों गांवों में आज रक्षाबंधन का बड़े आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट