![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220813-WA0045.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी स्कूलों के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली और भारत माता की जय कारे लगाए, इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिका, एवं कस्बे के गणमान्य सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे, भारत सरकार के घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में भी प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा विशाल तिरंगा रैली आयोजित की गई।
शनिवार को कस्बे के बिभिन्न स्कूल व मदरसों के बच्चे हाथों ने तिरंगा लेकर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्र हुए।
रैली का शुभारंभ चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, एसोसिएशन के संरक्षक एवं प्रेटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं प्राइवेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमन जयसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं एसोसिएशन के सचिव केसी शर्मा ने किया, लगभग दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने जब गलियों से निकलकर सड़क की ओर रुख किया तो पूरा कस्बा ब्लॉक से लेकर के लोधी नगर चौराहा तक तिरंगा मय हो गया।
सभी लोग आश्चर्य में थे कि इतने बच्चे कहां से आ गए सबके हाथ में तिरंगा भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से गूंज उठी जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत किया, रैली में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, जय मां भगवती के प्रबंधक राजेश सक्सेना, एनडीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुधीर शर्मा, तारा गर्ल्स स्कूल के प्रबंधक तुषेंद्र यदुवंशी, राजीव मिश्रा, मनीष कुमार, हाफिज जाकिर, नरसिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, सहित सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्य एवं अध्यापक रैली का नेतृत्व कर रहे थे। रैली में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, एन डी एस पब्लिक स्कूल, श्री गुरु हरि कृपा शिक्षा निकेतन, प्रेटी पेटल्स किड्स जोन, रेड रोजिज पब्लिक स्कूल, तारा गर्ल्स स्कूल, प्रेम राज मेमोरियल स्कूल, कर्तव्य पब्लिक स्कूल, जय मां भगवती पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, हिरा पब्लिक स्कूल, यू आर डी इंडियन पब्लिक स्कूल, सहित सभी स्कूलों का तमाम स्टाफ भी साथ रहा नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराया, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान,संदीप गुप्ता, सभासद महेंद्र पाल शर्मा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सौरभ पाठक, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, बंटी मौर्य, सुनील पांडेय, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, ने पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया।सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी संजय सिंह चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट