कितनी मुसीबत झेली इन परिवारों ने, 13 घंटे बिना बिजली-पानी रहे प्रयागराज में सैकड़ों घरों के लोग

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

एडीसी के पास लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार देर रात तेज आवाज के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने देखा तो वह भयभीत हो गए। सूचना गऊघाट उपकेंद्र के अधिकारियों को दी तो लाइन बंद कर दी

ट्रांसफार्मर जलने पर लोग बिजली के साथ ही पेयजल के लिए परेशान रहे।

प्रयागराज,। प्रयागराज सिटी में कीडगंज स्थित एडीसी के पास लगे 630 केवी के ट्रांसफार्मर में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर के साथ ही केबल, पेटी बाक्स समेत अन्य उपकरण जल गए। कर्मचारियों ने मरम्मत शुरू किया, तब जाकर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आपूर्ति बहाल हो गई। इस दौरान लोग बिजली के साथ ही पेयजल को लेकर परेशान रहे।

मरम्मत के लिए दूसरे उपखंड से कर्मचारियों को बुल

एडीसी के पास लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार देर रात तेज आवाज के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने देखा तो वह भयभीत हो गए। सूचना गऊघाट उपकेंद्र के अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को दी। जिस पर लाइन बंद कर दी गई। कुछ देर बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से एडीसी, बीच वाली सड़क, कबाड़ी मार्केट इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई

ट्रांसफार्मर, केबल, पेटी बाक्स समेत अन्य उपकरणों में लगी थी आग

सैकड़ों घरों में बिजली गुल होने से लोगों में हाहाकार मच गया। अधिकारियों ने मरम्मत के लिए दूसरे उपखंड से कर्मचारियों को बुलवाया। केबल, पेटी बाक्स व अन्य उपकरणों को बदला गया। ट्रांसफार्मर की जांच की गई तो वह सही मिला। जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे आपूर्ति बहाल की गई। एसडीओ गऊघाट अतुल वर्मा का कहना है कि आग से केबल, पेटी बाक्स समेत अन्य उपकरण जल गए थे। मरम्मत के लिए दर्जनभर कर्मचारियों को लगाया गया था। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.